कोच गौतम गंभीर ने लगाई भारतीय टीम के खिलाड़ियों को फटकार, जानें कौन कौन खिलाड़ी शामिल

गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को फटकारा, खराब प्रदर्शन पर जताई नाराजगी
टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बात करते गौतम गंभीर
टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बात करते गौतम गंभीरSource : Social Media
Published on

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया 4 मैच के बाद 2-1 से पीछे चल रही है। पर्थ टेस्ट में 295 रन की बड़ी जीत के साथ शुरुआत करने वाली टीम इंडिया 4 मैच के बाद सीरीज से ही हाथ धो बैठेगी यह शायद किसी भी फैन ने नहीं सोचा था। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में चार मैच के बाद 1-2 से पीछे हो गई। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी को सिर्फ तीन सत्र के अंदर ही समेट दिया और 184 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त ले ली। मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट होते रहे और टीम ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 20.4 ओवर में ही गंवा दिए।

गौतम गंभीर रोहित शर्मा और अभिषेक नायर
गौतम गंभीर रोहित शर्मा और अभिषेक नायरSource : Social Media

अब रिपोर्टस की मानें तो भारतीय टीम की हार से कोच गौतम गंभीर काफी नाराज हैं। हेड कोच गौतम गंभीर हार के बाद टीम से काफी खफा नजर आए। उन्होंने सोमवार को पूरे स्क्वाड को अव्यवस्थित ड्रेसिंग रूम के लिए फटकार लगाई, साथ ही यह भी कहा कि अब बहुत हो गया। इसके साथ ही कोच गंभीर ने अब संकेत दे दिए हैं कि अब वह खुद ही जिम्मेदारी उठाएंगे।

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गौतम गंभीर ने पूरे स्क्वाड को फटकार लगाई है। हालांकि, उन्होंने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन वह खिलाड़ियों के सिचुएशन के एकोर्डिंग ना खेलकर अपने नेचुरल गेम खेलने के रवैये से खुश नहीं दिखे। रिपोर्ट्स की माने तो गंभीर ने यह भी कहा कि उन्होंने पिछले छह महीनों में टीम को वह करने दिया जो वह करना चाहती थी लेकिन अब वह खुद 'फैसला' करेंगे कि टीम को कैसे खेलना है। साथ ही यह भी बताया गया है कि जो खिलाड़ी उनकी रणनीति का पालन नहीं करेंगे उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा।

पिच का जायजा लेते गौतम गंभीर
पिच का जायजा लेते गौतम गंभीरSource : Social Media

सूत्रों ने बताया कि गौतम गंभीर ने इंटेंट और टीम हित के बीच टकराव को लेकर बात की। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि 'चर्चा की गई योजनाओं' को लागू करने के बजाय वे अपना काम कर रहे थे। उन्होंने चर्चा की कि सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से बल्लेबाज पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।

मोर्ने मोर्कल के साथ गुफ्तगू करते गौतम गंभीर
मोर्ने मोर्कल के साथ गुफ्तगू करते गौतम गंभीर Source : Social Media

भारत ने पिछले कुछ सालों में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीता हुआ था। 2018 में ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करने के बाद 2021 में भी भारत जीत के साथ लौटा था। घर में तो भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर हमेशा भारी रहा ही है। लेकिन पिछले 2 ऑस्ट्रेलिया दौरों पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में भी तिरंगा लहराया है लेकिन इस बार सिडनी टेस्ट हारने पर उसे सीरीज हार के कारण ट्रॉफी भी गंवानी भी पड़ सकती है। ऐसे में सीरीज में पीछे चल रही भारतीय टीम की वापसी का प्लान गौतम गंभीर को तैयार करना होगा ताकि पांचवें मैच को जीतकर 2-2 की बराबरी से सीरीज समाप्त की जाए और गत विजेता के रूप में ट्रॉफी भारत रिटेन करे।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com