
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आखिर कहां पर होगी....पाकिस्तान में, दुबई में दक्षिण अफ्रीका में, भारत में, या फिर हाइब्रिड मॉडल के तहत दो देश मिल कर इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए नजर आएंगे। यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर एक क्रिकेट फैन एक लंबे अरसे से जानना चाहता है। शायद क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा होगा कि टूर्नामेंट का विजेता कौन होगा, कौन सी चार टीम फेवरेट है यह सारी बात छोड़ कर लोगों के मन में सिर्फ एक सवाल है कि आखिर इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा कहां पर ?
पाकिस्तान का शुरू से ही यह मानना रहा है कि वह अकेले ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे वहीं भारत भी अपनी बात पर अडिग है कि किसी भी सूरत में भारतीय टीम पाकिस्तान तो नहीं जाने वाली। हाल ही में थोड़े दिन पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में जो हुआ वो भी जग जाहिर है। ऐसे में भारत के साथ अब और देशों ने भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी पर अपनी राय रख दी है।
दरअसल पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक आईसीसी ने पाकिस्तान को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। अगर पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल को अपनाता है तो ठीक है। लेकिन अगर पाकिस्तान बोर्ड अपनी जिद पर अड़ा रहा और हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं किया तो फिर मेजबानी छीनी जा सकती है। इसके बाद किसी दूसरे देश में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराया जा सकता है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी देश हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार हैं।
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के मसले का हल निकालने के लिए शुक्रवार को आईसीसी की मीटिंग होनी थी। हालांकि कहा जा रहा है कि महज 15 मिनट में ही यह मीटिंग खत्म हो गई क्योंकि पाकिस्तान अपनी बात पर अडिग रहा कि उन्हें हाईब्रिड मॉडल मंजूर नहीं है। इसी वजह से कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया। अब खबर आ रही है कि इस मीटिंग के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान को अल्टीमेटम दिया है कि वो हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार करें।
पाकिस्तान के सामने सिर्फ हाइब्रिड मॉडल का ही विकल्प बचा है। अगर वो हाइब्रिड मॉडल को नहीं मानते हैं तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी उनसे छीन ली जाएगी और इसका आयोजन बाहर होगा। पीसीबी की इस मांग को भी खारिज कर दिया गया है कि सभी मैचों का आयोजन पाकिस्तान में ही हो। वहीं खबर तो यह भी है कि मेजबानी छिनने के डर से अब पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल के लिए सहमत भी हो सकता है, क्योंकि उनके पास अब कोई चारा बचा ही नहीं है। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने आखिरी फैसला लेने के लिए शनिवार तक का वक्त मांगा है। अब देखना होगा कि आखिर यह टूर्नामेंट इस बार कहां आयोजित होता है। अब आप हमे बताइए कि क्या भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए या फिर नहीं। हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।