ब्रैड हॉग की चौंकाने वाली सलाह: बुमराह को पहले टेस्ट में न खिलाएं, इंग्लैंड को दबाव में लाएं

ब्रैड हॉग की रणनीति: पहले टेस्ट में बुमराह को न खिलाएं
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराहImage Source: Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ से पहले सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर है। BCCI की मेडिकल टीम ने पहले ही साफ कर दिया है कि बुमराह सभी मैचों में नहीं खेल पाएंगे, और टीम को उनका इस्तेमाल सोच-समझकर करना होगा। लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने एक अलग ही प्लान सुझाया है, जो इंग्लैंड के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

पहले टेस्ट में बुमराह को बाहर बैठाने की सलाह

हॉग का मानना है कि भारत को बुमराह को पहले टेस्ट में नहीं खिलाना चाहिए, ताकि इंग्लैंड टीम को ऐसा लगे कि वह बुमराह से बच गए हैं। लेकिन जैसे ही बुमराह दूसरे टेस्ट में उतरें, इंग्लैंड पर दबाव बन जाएगा। हॉग ने कहा, “बुमराह अकेले ही मैच और सीरीज़ का रुख बदल सकते हैं। इसलिए उनका इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करना होगा।”

एजबेस्टन और लॉर्ड्स में बुमराह को उतारने की बात

हॉग ने कहा कि बुमराह को एजबेस्टन (दूसरा टेस्ट) और लॉर्ड्स (तीसरा टेस्ट) में जरूर खिलाना चाहिए, क्योंकि ये मैदान भारत के लिए फायदे वाले हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “अगर बुमराह दूसरे मैच में आते हैं और इंग्लैंड को दबाव में डालते हैं, तो इंग्लैंड को सीरीज़ में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा।”

जसप्रीत बुमराह
'गंभीर का साफ और सख्त रवैया उन्हें दूसरों से अलग बनाता है' गंभीर को लेकर बोले कप्तान शुबमन गिल
ब्रैड हॉग
ब्रैड हॉगImage Source: Social Media

मानसिक खेल का सुझाव

हॉग ने यह भी कहा कि पहले मैच में बुमराह को बाहर रखकर भारत इंग्लैंड के दिमाग में खेल सकता है। “अगर इंग्लैंड को लगे कि बुमराह नहीं खेल रहे, तो वे थोड़ा रिलैक्स हो जाएंगे। लेकिन जैसे ही बुमराह वापसी करेंगे, वो सोचने लगेंगे कि अब कैसे सामना करें। इससे भारत को फायदा हो सकता है।”

पुरानी चोट फिर चिंता का कारण

गौरतलब है कि बुमराह को इसी साल की शुरुआत में पीठ की चोट लगी थी, जिससे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। IPL की शुरुआत भी उन्होंने मिस की थी। अब उनका सही से इस्तेमाल करना टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com