राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर, संदीप और नीतीश राणा चोटिल

राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, संदीप और नीतीश हुए चोटिल
Rajasthan royals
राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, संदीप और नीतीश राणा चोटिल होकर सीजन से बाहर, इन खिलाडियों की वापसी source : social media
Published on

आईपीएल 2025 का सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए लगातार मुश्किलों से भरा रहा है। अब टीम को एक और झटका लगा है, क्योंकि डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज संदीप शर्मा चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। बताया गया है कि संदीप की उंगली में गंभीर चोट लगी है, जिस वजह से वह अब आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

संदीप शर्मा की जगह अब टीम में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को शामिल किया गया है। बर्गर एक तेज गति के गेंदबाज हैं और 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 3.5 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है। बर्गर ने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और 6 मैचों में 7 विकेट लिए थे। हालांकि इस साल के मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब संदीप शर्मा की चोट के बाद उन्हें एक बार फिर मौका मिल गया है।

राजस्थान रॉयल्स का यह सीजन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है। टीम ने अब तक 12 में से केवल 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में अब टीम का लक्ष्य अपने बाकी बचे दो मुकाबलों को जीतकर सम्मानजनक विदाई लेना है। टीम को इस सीजन में लगातार खिलाड़ियों की चोटों का सामना करना पड़ा है। पहले कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए। बाद में उन्होंने वापसी की, लेकिन फिर से चोटिल होकर बाहर हो गए। उनकी गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ी रियान पराग टीम की कमान संभाल रहे हैं। इसके अलावा बल्लेबाज नीतीश राणा भी चोटिल हो गए हैं। उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के एक और खिलाड़ी लुआन ड्री प्रिटोरियस को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com