
सितंबर में होने वाला एशिया कप 2025 अब मुश्किल में फंसता दिख रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने में महज़ दो महीने का वक्त बचा है, लेकिन भारत और श्रीलंका के ताजा कदमों ने इस टूर्नामेंट के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, दोनों देशों ने ढाका में 24 जुलाई को होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की अहम बैठक में हिस्सा न लेने का फ़ैसला किया है।
भारत और श्रीलंका ACC बैठक से दूर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और श्रीलंका दोनों ही इस बैठक में अपने अधिकारी नहीं भेजेंगे। हालांकि ACC ने साफ किया है कि मीटिंग अपने तय शेड्यूल पर ही होगी। अगर कोई देश ढाका नहीं जाना चाहता, तो वह वीडियो कॉल के जरिए बैठक में शामिल हो सकता है। सभी देशों को अपनी स्थिति साफ करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है ताकि तय किया जा सके कि टूर्नामेंट किस तरह आगे बढ़ेगा।
भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में तल्खी भी वजह
सूत्रों की मानें तो भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में रिश्ते कुछ कड़वे हुए हैं, जो भारत के इस फैसले की एक वजह हो सकती है। हालांकि, BCCI ने इसे इंटरनेशनल शेड्यूल से जोड़ा है। लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि राजनीतिक माहौल ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।
भारत के पास मेजबानी, फिर भी अनिश्चितता
इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है और यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। मगर विवाद का कारण इसका हाइब्रिड मॉडल है। पाकिस्तान अपने मैच भारत में खेलने की जगह किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। चर्चा है कि पाकिस्तान के मैच दुबई में कराए जा सकते हैं।
इतना ही नहीं, कुछ रिपोर्ट्स में तो यह तक कहा जा रहा है कि पूरे टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट किया जा सकता है। ACC ने BCCI से औपचारिक रूप से पूछ भी लिया है कि क्या भारत अब भी मेजबानी के लिए तैयार है। BCCI ने फिलहाल अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन उसने ढाका के मौजूदा हालात को देखते हुए वहां अपने अधिकारी भेजने से इनकार कर दिया है।
क्या एशिया कप होगा रद्द?
अगर हालात नहीं सुधरे तो एशिया कप या तो स्थगित होगा या पूरी तरह रद्द भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड और श्रीलंका पहले से ही तैयार हैं कि वो इस दौरान भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेल लें। इससे BCCI को भी राहत मिलेगी क्योंकि टीम इंडिया का इंटरनेशनल कैलेंडर वैसे भी काफी बिज़ी है।
फैसला आने वाले दिनों में होगा
अब सबकी नजर ACC की बैठक और उसमें होने वाले फैसलों पर टिकी है। अगले कुछ हफ्तों में तय हो जाएगा कि एशिया कप 2025 होगा या नहीं। अगर टूर्नामेंट रद्द होता है तो यह सिर्फ फैंस के लिए ही नहीं बल्कि एशियाई क्रिकेट के लिए भी बड़ा झटका होगा। फिलहाल सभी बोर्ड्स अपने-अपने स्तर पर हालात को समझ रहे हैं और जल्द ही इस पर बड़ा फैसला लिया जाएगा।