RCB के जश्न में मची भगदड़ के बाद BCCI ने बनाई नई गाइडलाइंस, अब IPL जीत के बाद नहीं होगा सेलिब्रेशन

RCB के जश्न में भगदड़ के बाद BCCI की सख्त गाइडलाइंस
BCCI
BCCIImage Source: Social Media
Published on

IPL 2025 की विजेता बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और करीब 50 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद क्रिकेट फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई और BCCI को भी सख्त फैसले लेने पड़े।

इस हादसे के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL की विजेता टीमों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके और फैंस व खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

BCCI की 10 सख्त गाइडलाइंस:

1. IPL जीतने के बाद किसी भी टीम को 3-4 दिन तक कोई जश्न आयोजित करने की इजाज़त नहीं होगी।

2. किसी भी इवेंट को जल्दबाज़ी में आयोजित नहीं किया जाएगा, ताकि सभी तैयारियां अच्छे से हो सकें।

3. हर टीम को BCCI से लिखित मंज़ूरी लेनी होगी।

4. बिना बोर्ड की इजाज़त के किसी भी तरह का जश्न अमान्य माना जाएगा।

5. कम से कम 4 से 5 लेयर की सिक्योरिटी व्यवस्था अनिवार्य होगी।

6. ट्रांजिट और इवेंट लोकेशन पर पर्याप्त सुरक्षा मौजूद रहनी चाहिए।

7. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक खिलाड़ियों की सुरक्षा पुख्ता करनी होगी।

8. टीम के हर सदस्य को हर जगह सुरक्षा मिलनी चाहिए।

9. आयोजन से पहले स्थानिक पुलिस, राज्य सरकार और प्रशासन की मंजूरी ज़रूरी होगी।

10. नगर निगम और कानून व्यवस्था से जुड़े हर विभाग की हरी झंडी मिलने के बाद ही इवेंट हो सकेगा।

RCB IPL 2025
RCB IPL 2025Image Source: Social Media

BCCI ने एक तीन सदस्यीय समिति भी बनाई है जो इन गाइडलाइंस की निगरानी करेगी और सुनिश्चित करेगी कि सभी नियमों का पालन हो।

गौतम गंभीर का बयान

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस हादसे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जीत चाहे कितनी भी बड़ी हो, किसी की जान से ऊपर नहीं हो सकती। गंभीर ने साफ कहा कि वो कभी रोड शो के पक्ष में नहीं थे और भविष्य में भी नहीं रहेंगे।

उनका कहना था, “अगर टीम को जश्न मनाना है तो वो स्टेडियम के अंदर या किसी सुरक्षित जगह पर बंद दरवाजों के भीतर होना चाहिए। पब्लिक रोड शो से बचना ज़रूरी है।”

RCB की जीत के जश्न के दौरान जो हादसा हुआ, उसने क्रिकेट जगत को झकझोर दिया। अब BCCI द्वारा बनाई गई नई गाइडलाइंस भविष्य में ऐसे आयोजनों को सुरक्षित और ज़िम्मेदारी से आयोजित करने में मदद करेंगी। खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा को प्राथमिकता देना अब हर टीम की ज़िम्मेदारी होगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com