
आईपीएल 2025 में मंगलवार की रात वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच में मुंबई को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। हार की मार झेलने के साथ-साथ कप्तान हार्दिक पंड्या को एक और बड़ा झटका लगा, जब बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट के कारण उन पर जुर्माना लगा दिया।
मुंबई को मिली हार, गुजरात ने आखिरी ओवर में मारी बाज़ी
मैच के दौरान दो बार बारिश ने खेल में बाधा डाली। पहली बार जब बारिश रुकी, तब गुजरात की टीम 14 ओवर में 107 रन बनाकर 8 रन से आगे थी। लेकिन दूसरी बार जब बारिश हुई, तब गुजरात 132 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी और DLS के अनुसार 5 रन से पीछे थी। अगर बारिश दोबारा शुरू नहीं होती, तो मुंबई यह मैच जीत जाती। लेकिन बारिश रुकने के बाद गुजरात को 19 ओवर में 147 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
हार्दिक और टीम पर जुर्माना
मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस को एक और झटका तब लगा जब बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट के चलते टीम पर जुर्माना लगाया। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई की टीम ने ओवर का कोटा तय समय में पूरा नहीं किया। यह इस सीजन में टीम का दूसरा अपराध था, इसलिए कप्तान हार्दिक पंड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। सिर्फ हार्दिक ही नहीं, बल्कि प्लेइंग-11 में शामिल सभी खिलाड़ियों, इंपैक्ट प्लेयर और कनकशन सब्स्टीट्यूट पर भी 6-6 लाख रुपये या फिर उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है।