ICC T20 Rankings में फिर छाए Abhishek, Varun और Hardik

हार्दिक और अभिषेक का ऑलराउंड प्रदर्शन
Abhishek Sharma and hardik Pandya
Abhishek Sharma and hardik PandyaImage Source: Social Media
Published on

हाल ही में जारी की गई ICC T20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपनी-अपनी कैटेगरी में पहला स्थान कायम रखा है। यह रैंकिंग बुधवार, 24 सितंबर 2025 को जारी हुई।

वरुण चक्रवर्ती, जो पिछले हफ्ते ही नंबर 1 गेंदबाज बने थे, अब और मज़बूती से इस पोजीशन पर टिके हुए हैं। उन्हें 14 रेटिंग पॉइंट्स का फायदा मिला है और अब उनके कुल 747 अंक हो गए हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान के अबरार अहमद ने लगातार दूसरी बार बड़ी छलांग लगाई है। पिछले हफ्ते 11 स्थान ऊपर आने के बाद इस बार उन्होंने 12 और पायदान चढ़े हैं।

बांग्लादेश के अनुभवी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, जो पिछले हफ्ते चार स्थान नीचे आ गए थे, अब फिर टॉप 10 में वापसी कर चुके हैं। उन्होंने हाल के दो मैचों में 8 की औसत से 6 विकेट लिए हैं, जिससे उन्हें रैंकिंग में छह स्थान का फायदा मिला।

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस बार भी ऑलराउंडर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज़ी में भी सुधार किया है और इस कैटेगरी में छह स्थान ऊपर चढ़कर अब 60वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

बल्लेबाज़ी की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने भी अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखा है। उन्होंने ओमान के खिलाफ एक तेज़ 38 रन की पारी खेली और फिर पाकिस्तान के खिलाफ 74 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिससे भारत ने 171 रन का टारगेट आसानी से चेस कर लिया।

Varun Chakaravarthy
Varun Chakaravarthy Image Source: Social Media

इसी मैच में तिलक वर्मा ने भी अच्छा योगदान दिया। उन्होंने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में मदद की। इस प्रदर्शन की बदौलत तिलक वर्मा एक स्थान ऊपर चढ़कर नंबर 3 पर पहुंच गए हैं।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी एक स्थान की छलांग लगाई है और अब टॉप 5 के करीब पहुंच गए हैं। वहीं पाकिस्तान के साहिबज़ादा फरहान ने भारत के खिलाफ 45 गेंदों पर 58 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी और इस प्रदर्शन के चलते वे 31 स्थान ऊपर चढ़कर 24वें नंबर पर आ गए हैं।

पाकिस्तान के ही हुसैन तलत ने श्रीलंका के खिलाफ एक शांतिपूर्ण और समझदारी भरी पारी खेली, जिसकी मदद से उनकी टीम को जीत मिली। इस शानदार पारी के कारण उन्होंने रिकॉर्ड 1474 स्थान की छलांग लगाई और अब वे 234वें नंबर पर हैं।

बांग्लादेश के बल्लेबाज सैफ हसन भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने सुपर फोर मुकाबले में 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और 133 स्थान ऊपर चढ़कर अब 81वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com