भारत-न्यूजीलैंड फाइनल: रोहित शर्मा की टीम के पास जीत का सुनहरा मौका

By Darshna Khudania

Published on:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। यह मैच 9 मार्च को दुबई में होगा, जहां टीम इंडिया ने इस प्रतियोगिता में अपने सभी मुकाबले खेले हैं और जीते हैं। इसके अलावा, भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराया भी है। कुल मिलाकर, रोहित शर्मा एंड कंपनी को अनुभव और मनोबल दोनों में कीवियों की तुलना में बढ़त नजर आ रही है।

भारत के पास कुछ ऐसी ही स्थिति वनडे विश्व कप 2023 के दौरान भी थी। इसलिए, आईसीसी नॉकआउट प्रतियोगिता के फाइनल में जो टीम बेहतर तरीके से दबाव झेलेगी, वह विजेता होगी। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पांच बार क्वालीफाई कर चुकी है, तो न्यूजीलैंड तीसरी बार फाइनल में पहुंच रही है। भारतीय टीम के पास 9 मार्च को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का हिसाब चुकाने का सुनहरा अवसर है।

IND vs NZ

अगर यह फाइनल मैच पाकिस्तान की जमीन पर होता, तो न्यूजीलैंड के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता था, क्योंकि हाल-फिलहाल में ब्लैक कैप्स ने पाकिस्तान की धरती पर लगातार 7 मैच जीते हैं। यह अपने आप में रिकॉर्ड की बराबरी है। टीम इंडिया ने भी फरवरी 2006 से जून 2008 तक पाकिस्तान में लगातार 7 मैच जीते थे।

IND vs NZ

दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराया है। पहले बल्लेबाजी के दौरान न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रनों का स्कोर बनाया। यह इस ट्रॉफी के इतिहास में पहली पारी के दौरान बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था, जिसके जवाब में प्रोटियाज 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन ही बना सके। इस मैच में तीन शतक लगे, जिसमें दो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों (रचिन रविंद्र और केन विलियमसन) ने लगाए और एक दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने लगाया। चैंपियंस ट्रॉफी के किसी मैच में इतने शतक लगाने का भी यह पहला अवसर था।

न्यूजीलैंड की सनसनी रचिन रविंद्र ने पांच वनडे शतक अभी तक लगाए हैं। यह पांचों शतक आईसीसी टूर्नामेंट में ही आए हैं। भारत को उनसे सावधान रहना होगा। इसके अलावा, केन विलियमसन भी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं, जिन्होंने आईसीसी प्रतियोगिताओं में अब तक चार शतक लगाए हैं और भारत के खिलाफ भी मौजूदा टूर्नामेंट में भी शानदार पारी खेली है। विलियमसन और विराट कोहली का बल्ला सही समय पर गरज रहा है और फाइनल में दोनों टीमों के साथ इन दो दिग्गजों के बीच की भिड़ंत भी देखने लायक होगी।

–आईएएनएस