भारत की जीत पर फिल्मी सितारों का जश्न, चिरंजीवी और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर दी बधाई

By Darshna Khudania

Published on:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की बड़ी जीत के बाद आम जन से लेकर फिल्म जगत के सितारों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी।

चिरंजीवी, अनुष्का शर्मा, शरवरी वाघ, विक्की कौशल, मीरा कपूर, जैकी भगनानी, अनुपम खेर, उर्वशी रौतेला, जावेद अख्तर, रकुल प्रीत सिंह समेत अन्य हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की।

साल 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग (50 करोड़) के रूप में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली और रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल ‘छावा’ के अभिनेता विक्की कौशल ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “ रिकॉर्ड तोड़ने वाला, रिकॉर्ड बनाने वाला।”

Chiranjeevi with Indian Cricketers during IND vs PAK Clash

अभिनेता चिरंजीवी ने दुबई क्रिकेट स्टेडियम से कई पोस्ट शेयर किए। इंस्टाग्राम पर डाली गई तस्वीरों और वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हुर्रे! भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की, क्या मैच था, पूरी टीम को बधाई! विराट कोहली का धमाका देखना वाकई एक बेहतरीन अनुभव था।”

इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को बधाई देते हुए आगे लिखा, “शाबाश श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, कुलदीप, कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम! इस सुपर रोमांचक मैच को लाइव देखना वाकई रोमांचक रहा। भारत को और ताकत मिले।”

Vicky Kaushal's Instagram Story

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी क्रिकेट स्टेडियम से तिरंगे के साथ फोटो शेयर की।

गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा, “विराट कोहली, जिंदाबाद। हम सभी को आप पर बहुत-बहुत गर्व है।” अनुपम खेर ने जीत की खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “भारत माता की जय।”

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अपने बेटे विवान का जिक्र करते हुए कहा, “विवान ने कहा कि विराट की प्रतिभा और टीम के अथक उत्साह ने ऐसी जीत दिलाई जिसकी गूंज स्कोरबोर्ड से कहीं आगे तक सुनाई दी। हम गर्व से फूले नहीं समा रहे। क्या जीत है! भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार पल।”

IND vs PAK

फिल्म निर्माता-अभिनेता जैकी भगनानी ने लिखा, “क्या जीत थी, जीत की चमक, चमक रही है।”

बता दें, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का महामुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। विराट कोहली 100 रन बनाकर नाबाद रहे और यह उनके करियर का 51वां वनडे शतक था।

–आईएएनएस