चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान में धमाल, दुबई में बेहाल, जानें कीवी टीम का प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान में धमाल, दुबई में कीवी टीम का खराब प्रदर्शन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम Image Source: Social Media
Published on

भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं। न्यूजीलैंड ने इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान और दुबई दोनों जगह पर मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में खूब स्कोर किया है और दुबई में भारत के खिलाफ उन्हें एकमात्र हार का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तान और दुबई में न्यूजीलैंड के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालते हैं तो काफी फर्क नजर आता है। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक खेले गए अपने चार मुकाबलों में तीन पाकिस्तान में खेले हैं और तीनों में उन्हें बड़ा स्कोर बनाते हुए जीत मिली है। कीवी टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत कराची से की, जहां उन्होंने मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 320 रन बनाए थे। दूसरे मैच में उन्होंने रावलपिंडी में बांग्लादेश द्वारा दिए गए 236 रनों का लक्ष्य 46.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

पाकिस्तान में हुए अपने तीसरे मैच में तो ब्लैक कैप्स ने इतिहास रच दिया जब उन्होंने लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 362 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बना दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान में हुई त्रिकोणीय सीरीज में भी धमाल किया था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 2
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम Image Source: Social Media

इस सीरीज में तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका की थी। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में तीन मैच खेले और एक भी मुकाबला नहीं हारा। उन्होंने अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 330 रन बनाए थे, जिसमें उन्हें 78 रनों से जीत मिली। दूसरे मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका द्वारा सेट किया गया 305 रनों का लक्ष्य 8 गेंद शेष रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया। कराची में हुए फाइनल मैच में कीवियों ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 243 रनों का लक्ष्य केवल 45.2 ओवर में चेज कर लिया।

लेकिन पाकिस्तान में अजेय नजर आने वाली न्यूजीलैंड जब दुबई में भारत के खिलाफ मैच खेलने गई, तो वे सिर्फ 205 रनों पर ही ढेर हो गईं। इतिहास पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2014 से अभी तक 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक भी मैच नहीं जीता है। कीवी टीम इन मैचों में दो मुकाबले हारी है और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड को इस स्टेडियम में टी20 क्रिकेट में भी खास सफलता नहीं मिली है, जहां उन्होंने 2009 से 2023 तक 12 मैचों में 5 जीत दर्ज की हैं और 7 बार हार का सामना किया है।

पाकिस्तान की धरती पर आसानी से 300 पार स्कोर करने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दुबई में 246 और 205 रनों के स्कोर ही कर पाई है। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। वैसे दुबई का यह स्टेडियम बहुत ज्यादा स्कोर के लिए जाना भी नहीं जाता है। हाल-फिलहाल में यहां पर धीमी पिच देखने के लिए मिली है, जहां पर 300 से पार का स्कोर भी नहीं हो पाया है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 267 रनों का स्कोर बनाया था। यह हालिया समय में इस मैदान पर बनाया सर्वोच्च वनडे स्कोर है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 3
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम Image Source: Social Media

इसी बात को इसी से समझा जा सकता है कि दुबई में सिर्फ चार बार ही वनडे क्रिकेट में 300 का आंकड़ा पार हुआ है। अंतिम बार यहां पाकिस्तान ने साल 2019 में 300 का आंकड़ा पार किया था।

एक तरफ न्यूजीलैंड का प्रदर्शन औसत से नीच रहा है तो 9 मार्च को होने वाले फाइनल में उनके प्रतिद्वंदी भारत का रिकॉर्ड दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उतना शानदार है। टीम इंडिया ने 2018 से 2025 की अवधि तक यहां पर 10 वनडे मैच खेले हैं, 9 में उन्हें जीत मिली है। भारत यहां एक भी मैच नहीं हारा है क्योंकि एक मुकाबला टाई हुआ था।

सच यह है कि इस स्टेडियम में टीम इंडिया से अधिक वनडे मुकाबले अभी तक किसी टीम ने नहीं जीते हैं। यहां तक कि पाकिस्तान ने भी यहां पर 23 मैच खेलकर 8 ही मैच जीते हैं।

- आईएएनएस

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com