चैंपियंस ट्रॉफी का सातवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 25 फरवरी (मंगलवार) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हाल ही में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वो इस फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे है। लेकिन दोनों ही टीमें क्रमश: अफ़ग़ानिस्तान और इंग्लैंड को हराकर इस मुकाबले में उतर रही है और मज़बूत स्थिति में है। हाल ही के कुछ सालों में वनडे में दक्षिण अफ्रीका का दबदबा रहा है। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले 20 मुकाबलों में से 15 जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए 351 रनों का बड़ा लक्ष्य चेज़ कर लिया था। मैथ्यू शॉर्ट और अलेक्स कैरी ने इस मुकाबले में क्रमश: 63 और 69* रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया पूर्वावलोकन
ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए 351 रनों का बड़ा लक्ष्य चेज़ कर लिया था। मैथ्यू शॉर्ट और अलेक्स कैरी ने इस मुकाबले में क्रमश: 63 और 69* रन बनाए। वही जोश इंग्लिस ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली। तीनों ही खिलाड़ी अगले मैच में काफी आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे। बात करें ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी की तो एडम ज़म्पा ने स्पिन गेंदबाज़ी का एक और मज़बूत प्रदर्शन कर दिखाया और नैथन एलिस ने रन-रेट को कम रखने में विविधताओं का महत्व दिखाया
दक्षिण अफ्रीका पूर्वावलोकन
अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध हुए मुकाबले में हेनरी क्लासिन के चोटिल होने के कारण रयान रिकेल्टन उनकी जगह खेले थे। रयान ने शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए 106 गेंदों में 103 रन बनाए। वही गेंद के साथ कगिसो रबाडा ने 8.3 ओवरों में 3/36 के साथ शानदार वापसी की। अगले मैच में भी वो लुंगी एनगिडी और मार्को जेनसन के साथ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
मौसम और पिच रिपोर्ट
मंगलवार को रावलपिंडी में धुप निकलने की संभावना कम है। पुरे दिन बादल छाए रहेंगे और दोनों पारियों में बारिश होने की अच्छी संभावना है। रावलपिंडी की पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छी है। जो भी टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी, वो कुल 300+ रन बनाने की कोशिश करेगी। दिलचस्प बात यह है की इस स्टेडियम में खेले गए पिछले पांच वनडे में से केवल एक ही मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने बिना सुपर-ओवर के जीता है।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI:
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, मार्को जानसन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन
फैंटेसी XI: जोश इंगलिस (कप्तान), रयान रिकेल्टन, ट्रैविस हेड, टेम्बा बावुमा (उप कप्तान), डेविड मिलर, मारनस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एडेन मार्कराम, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा,कागिसो रबाडा