आईपीएल रिटेंशन में चेन्नई सुपर किंग्स ने किस प्लेयर को किया रिटेन और किसको किया रिलीज़

Ravi Kumar

आईपीएल रिटेंशन की सबसे बड़ी कहानी तो यही रही कि महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई ने रिटेन कर लिया, इससे साफ़ ज़ाहिर हुआ कि धोनी आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए नज़र आएंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे को किया रिलीज़

सुपर किंग्स ने डेरिल मिचेल, रचिन रवीन्द्र का भी छोड़ा साथ

अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महीष तीक्षणा जैसे दिग्गजों को भी किया रिलीज़

18.0 करोड़ - रुतुराज गायकवाड़

18.0 करोड़ - रवीन्द्र जड़ेजा

13.0 करोड़ - मथीशा पथिराना

12.0 करोड़ - शिवम दुबे

4.0 करोड़ - एमएस धोनी

𝟔𝟓.𝟎 करोड़ - पर्स शेष