ऑस्ट्रेलिया का गुरूर कहे जाने वाले गाबा पर किस विदेशी टीम ने दर्ज की टेस्ट जीत

Ravi Kumar

इंग्लैंड

शॉट खेलते बेन स्टोक्स | Source : Social Media

इंग्लैंड ने 1933, 1936, 1978 और 1986 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों में हराया है

एशेज जीत के बाद इंग्लैंड टीम | Source : Social Media

वेस्टइंडीज

मैन ऑफ़ द मैच शामर जोसफ | Source : Social Media

वेस्टइंडीज ने टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को गाबा में चार बार (1968, 1984, 1988 और 2024) हराया है।

गाबा के हीरो शामर जोसफ | Source : Social Media

शामर जोसेफ वेस्टइंडीज की गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर हालिया जीत के सूत्रधार थे।

Source : Social Media

न्यूजीलैंड

Source : Social Media

1985 में न्यूजीलैंड ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराया।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी | Source : Social Media

भारत

जीत के बाद पंत | Source : Social Media

जनवरी 2021 में भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया था। इस मैच में भारत के हीरो ऋषभ पंत, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, और शार्दुल ठाकुर रहे थे।

जीत के बाद टीम इंडिया | Source : Social Media