अजीत अगरकर ने अपने करियर के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 2 मैच खेले और 10 विकेट लिए .भगवत चंद्रशेखर और ज़हीर खान, दोनों ने MCG पर 12-12 विकेट लिए .उमेश यादव ने MCG पर तीन टेस्ट खेले और 3.78 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की .उमेश ने इस ग्राउंड पर खेले गए तीन टेस्ट में कुल 13 विकेट लिए .कपिल देव और आश्विन, दोनों ने अपने करियर के दौरान इस ग्राउंड पर 14-14 विकेट लिए .कपिल देव ने MCG पर कुल तीन टेस्ट खेले और 2.24 की इकॉनमी के साथ गेंदबाज़ी करते हुए 14 विकेट लिए .आश्विन ने MCG पर 2.47 की इकॉनमी के साथ 14 विकेट लिए .जसप्रीत बुमराह और अनिल कुंबले मेलबर्न में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर हैं.अनिल कुंबले ने अपने करियर के दौरान MCG पर तीन टेस्ट खेले और 3.59 की इकॉनमी के साथ 15 विकेट लिए .बुमराह MCG पर अब तक दो टेस्ट खेल चुके है और 2.51 की इकॉनमी के साथ 15 विकेट ले चुके है