टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 7 बल्लेबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है .पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 2005 में 1544 टेस्ट रन बनाए थे .पोंटिंग ने 2003 में भी 1500+ टेस्ट रन बनाए थे और 1503 रनों के साथ साल समाप्त किया था .क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 2010 में 1562 टेस्ट रन बनाए थे .पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने 2012 में 1595 टेस्ट रन बनाए थे .पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ ने 2008 में 1656 टेस्ट रन बनाए थे .इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने 2021 में 1708 रन बनाए थे .जो रूट ने 2024 में कुल 1556 टेस्ट रन बनाए .सर विव रिचर्ड्स ने 1976 में 1710 टेस्ट रन बनाए थे .मोहम्मद यूसुफ ने 2006 में 1788 टेस्ट रन बनाए थे