स्मृति मंधाना ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में 91 रनों की शानदारी पारी खेली .2024 मंधाना के लिए बल्लेबाज़ी में काफी अच्छा साबित हुआ है .अब स्मृति मंधाना ने लॉरा वोल्वार्ड्ट को पीछा छोड़ दिया है और महिला क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई है .आइयें अब नज़र डालते है एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटरों पर .#1 स्मृति मंधाना ने 2024 में 1602 रन बनाए है .#2 लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 2024 में 1593 रन बनाए है .#3 नैट साइवर-ब्रंट ने 2022 में कुल 1346 रन बनाए थे .#4 स्मृति मंधाना ने 2018 में कुल 1291 रन बनाए थे .#5 स्मृति मंधाना ने 2022 में कुल 1290 रन बनाए थे