गाबा में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाज

Darshna Khudania

#5 जहीर खान 

2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट में जहीर खान ने 95 रन देकर 5 विकेट लिए। इस टेस्ट मैच में उन्होंने मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, स्टीव डक के महत्वपूर्ण विकेट लिए

 #4 मोहम्मद सिराज

सिराज 2020-21में ब्रिसबेन के गाबा में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के लीडर थे। उन्होंने 73 रन देकर 5 विकेट लिए। सिराज की शानदार गेंदबाज़ी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम 294 रन पर आउट हो गई गई थी

#3 मदन लाल

1977 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया टेस्ट काफी करीबी रहा था, मेजबान टीम ने इसे सिर्फ 16 रन से जीता था। मदन लाल ने 72 रन देकर 5 विकेट लिए थे। पॉल हिबर्ट, गैरी कोजियर, टोनी मान, स्टीव रिक्सन और वेन क्लार्क उनके शिकार बने थे

#2 बिशन सिंह बेदी

1977 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले गए टेस्ट में बिशन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 166 रन पर ऑल आउट करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट में 55 रन देकर 5 विकेट लिए थे  

#1 एरापल्ली प्रसन्ना

1968 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट में  प्रसन्ना ने 107 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उनकी गेंदबाजी के शिकार इयान रेडपाथ, इयान चैपल, बैरी जर्मन, एरिक फ्रीमैन और डेविड रेनबर्ग थे।