1977 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया टेस्ट काफी करीबी रहा था, मेजबान टीम ने इसे सिर्फ 16 रन से जीता था। मदन लाल ने 72 रन देकर 5 विकेट लिए थे। पॉल हिबर्ट, गैरी कोजियर, टोनी मान, स्टीव रिक्सन और वेन क्लार्क उनके शिकार बने थे