#10 इशांत शर्मा ने BGT के 25 मैच खेलकर 59 विकेट लिए हैं.#9 मिचेल स्टार्क अब तक BGT के 22 मैच खेल चुके है और 60 विकेट ले चुके है .#8 जहीर खान ने अपने करियर के दौरान 19 BGT मुकाबले खेले और 61 विकेट लिए .#7 जसप्रीत बुमराह अब तक BGT के 12 मैचों में 62 विकेट ले चुके है .#6 ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अब तक BGT के 17 मैच खेल चुके है और 66 विकेट ले चुके है .#5 रवींद्र जडेजा ने अब तक BGT के 19 मैच खेलकर 89 विकेट लिए हैं.#4 हरभजन सिंह ने अपने करियर के दौरान BGT के 20 मैच खेले और 95 विकेट लिए .#3 अनिल कुंबले ने अपने करियर के दौरान BGT के 20 मैच खेले और कुल 111 विकेट लिए .#2 रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर के दौरान BGT के कुल 23 मैच खेले और 115 विकेट लिए .#1 नाथन लियोन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 125 विकेट लेकर शीर्ष स्थान पर हैं