Juhi Singh
टेस्ट क्रिकेट में अब लागू होगा 'स्टॉप क्लॉक'
वनडे में 35वें ओवर से सिर्फ एक गेंद का होगा इस्तेमाल
कैच पर अब नो-बॉल का फैसला
शॉर्ट रन लेने पर होगी कड़ी सज़ा
गेंद पर लार (सलाइवा) लगाने के नियम में बदलाव
अब अगर बल्लेबाज को कैच आउट दिया गया और वो रिव्यू लेता है, तो अगर पता चलता है कि कैच नहीं हुआ, तो टीवी अंपायर दूसरी आउट की संभावना (जैसे LBW) की भी जांच करेगा। अगर गेंद पैड से लगी थी और वह LBW के लिए आउट है, तो बल्लेबाज को आउट दिया जाएगा।
अंपायर रिव्यू में भी बदलाव, अगर एक ही गेंद पर दो अपील होती है जैसे LBW और रन आउट, तो पहले जिस घटना (मोमेंट) का फैसला लिया जाएगा, अगर उसमें बल्लेबाज आउट पाया गया तो गेंद वहीं डेड मानी जाएगी और दूसरी अपील की जांच नहीं होगी।
पहले अगर कोई गेंद नो-बॉल थी, तो कैच की जांच नहीं होती थी। लेकिन अब अगर तीसरा अंपायर देखता है कि कैच सही तरीके से नहीं लिया गया, तो बल्लेबाज नॉट आउट रहेगा