रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे संजू सैमसन, पर नहीं करेंगे कप्तानी

Darshna Khudania

भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन जल्द ही रणजी ट्रॉफी में खेलते नज़र आएंगे 

केरल के कर्नाटक के विरुद्ध मैच में उपलब्ध रहेंगे संजू 

हालांकि सैमसन केरल की कप्तानी नहीं करेंगे|  सचिन बेबी ही संभालेंगे कप्तानी की कमान 

केरल की टीम अपना पहला मैच पंजाब से 8 विकेट से हारी थी 

केरल का पहला मैच घर में हुआ था पर अब वो कर्नाटक की मेज़बानी में खेलेंगे | 

फॉर्म में चल रहे सैमसन ज़रूर केरल के लिए रन बनाना चाहेंगे 

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा सैमसन से काफी प्रभावित है और उन्हें टेस्ट में खेलते देखना चाहते है

सैमसन पिछले रणजी सीजन में भी खेले थे पर केवल 177 रन बना पाए थे | 57 संजू का सर्वोच्च स्कोर रहा था 

इस बार वो दलीप ट्रॉफी में शतक और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 शतक लगा कर रणजी में पहुंचे है