भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह इसी महीने एक बेटे एक माता-पिता बने है .रोहित-रितिका और उनकी बड़ी बेटी समायरा शर्मा को उनके जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए ढेरो बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है .जब रोहित और रितिका ने अपने बेटे के जन्म की खबर की घोषणा की तो प्रशंसकों के मन में ये ही सवाल था की वो उसका नाम क्या रखेंगे .अब बेटे के जन्म के लगभग एक महीने बाद रितिका ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की और खूबसूरत तरीके से बेटे के नाम का खुलासा किया .रितिका ने एक परिवार को क्रिसमस के कपड़े पहने हुए और उनकी टोपी पर उनके nickname को दर्शाते हुए दिखाया है .रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने अपने बेटे का नाम अहान रखा है .रोहित शर्मा अपने बेटे के जन्म के वक्त भारत में ही रुके थे और पहले BGT टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे .हालांकि दूसरे टेस्ट के लिए रोहित पूरी तरह तैयार है .सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा जो की डे-नाईट टेस्ट होगा