Anjali Maikhuri
डेविड वार्नर एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी फैन फॉलोविंग सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में नहीं है बल्कि भारत में भी सभी उसे एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर देखना चाहते हैं
लेकिन सभी की इस इच्छा पर पैट कम्मिंस ने विराम लगा दिया है
उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे यह बात साफ हो गयी है की अब कभी हमे वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने हाल ही में कहा था कि अगर टीम को उनकी जरूरत होगी तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं।
वॉर्नर ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप-2024 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। लेकिन अब वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की इच्छा जाहिर की है
हालांकि, उनकी ख्वाहिश को टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने हवा नहीं दी है और हंसते हुए बहुत बड़ी बात कह दी।
वॉर्नर ने कहा कि अगर टीम को उनकी जरूरत होगी तो वह भारत के खिलाफ साल के अंत में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पास वॉर्नर के जाने के बाद से टेस्ट में कोई अच्छा ओपनर नहीं है। इसलिए वॉर्नर ने संन्यास से वापसी की बात कही थी।
पैट कमिंस ने वॉर्नर की वापसी को लेकर उनसे जो कहा वो सुनकर निश्चित ही इस बल्लेबाज को अच्छा नहीं लगा होगा।
कमिंस ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि उनकी और वॉर्नर की इस मसले पर बात हुई थी और टेस्ट कप्तान ने वॉर्नर को कमेंट्री पर ध्यान देने को कहा है।