Anjali Maikhuri
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज दो मैचों के बाद अब बराबरी पर आ गई है। दोनों टीमों ने एक एक मैच जीत लिया है, अब तीसरे और आखिरी मुकाबले से तय होगा कि कौन सी टीम सीरीज अपने नाम करेगी।
इस बीच पाकिस्तान ने जो करिश्मा आज किया है, इससे पहले कभी नहीं हुआ था। टीम ने अपना अब से करीब तैंतालीस साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट की ये सबसे बड़ी जीत है।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए एक छोटे से स्कोर को एक सौ इकतालीस बॉल शेष रहते केवल एक ही विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यानी पाकिस्तान को पूरे 9 विकेट से जीत मिली है। इससे पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर साल उनीस सौ सौ इक्यासी में 6 विकेट से हराया था
ये मुकाबला सिडनी में खेला गया था। ये उसकी विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत थी। वहीं अगर गेंद शेष रहते हुए जीत की बात की जाए तो साल 2022 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को लाहौर में तिहत्तर बॉल शेष रहते मात दी थी।
यानी अब दोनों मामलों में ये पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत हो गई है।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल एक सौ तिरेसठ रन ही बनाए थे।
टीम के सभी विकेट गिर गए थे और कंगारू टीम केवल 35 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई।
यानी पाकिस्तान के सामने केवल एक सौ चौंसठ रनों का ही लक्ष्य था।
जिसे टीम ने केवल 26.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
इस मैच में पाकिस्तान की खास बात ये रही कि पहले गेंदबाजों ने अपना काम बाखूबी अंजाम दिया और जब बल्लेबाजों की बारी आई, तो उन्होंने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया।