भारत में एक टेस्ट में 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले विरोधी टीम के गेंदबाज

Nishant Poonia

जेसन क्रेज़ा (2008)

साल 2008 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए नागपुर टेस्ट में क्रेज़ा ने कुल 12 विकेट झटके थे। उन्होंने पहली पारी में कुल 8 विकेट जबकि दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे। लेकिन उसके बावजूद भारत उस मैच को 172 रन से जीतने में कामयाब हुआ था।

जेसन क्रेज़ा | Image Source: Social Media

यह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का आखिरी मैच भी था, मैच के अंतिम लम्हों में उस समय के कप्तान धोनी ने अपने कप्तान गांगुली से टीम संचालन करने का आग्रह किया जिसे दादा ने माना भी।

सौरव गांगुली | Image Source: Social Media

डेल स्टेन (2010)

साल 2010 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नागपुर टेस्ट में अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पूरे भारतीय बैटिंग आर्डर को तहस नहस करते हुए मैच में कुल 10 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में 7 जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका इस मैच को पारी और 6 रन से जीतने में सफल रहा था।

डेल स्टेन | Image Source: Social Media

मंटी पनेसर (2012)

साल 2012 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुंबई टेस्ट में मोंटी पनेसर ने 11 विकेट झटक लिए। मोंटी ने पहली पारी में 5 जबकि दूसरी में 6 विकेट लिए। इस मैच को इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीता।

मोंटी पनेसर | Image Source: Social Media

स्टीव ओ'कीफ़े (2017)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2017 के बीच खेले गए पुणे टेस्ट में स्टीव ओ कीफे ने कुल 12 विकेट झटके। उन्होंने दोनों पारियों में 6-6 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने कीफे की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत भारत को 333 रन से रौंद दिया था।

स्टीव ओ'कीफ़े | Image Source: Social Media

अजाज पटेल (2021)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई पिछली घरेलु टेस्ट सीरीज में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था , जहां एजाज़ पटेल ने एक ही पारी में 10 विकेट झटक लिए थे। उस मैच में एजाज़ ने कुल 14 विकेट लिए थे। इसके बावजूद भारत उस मैच को 372 रन के भारी अंतर से जीतने में सफल हुआ था।

अजाज पटेल | Image Source: Social Media

नाथन लियोन (2023)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2023 में खेले गए इंदौर टेस्ट में नाथन लायन ने 11 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी थी। उन्होंने पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में 8 विकेट लिए जिसके चलते उस टेस्ट में कंगारू टीम ने भारत को 9 विकेट से हराया था।

नाथन लियोन | Image Source: Social Media

मिशेल सैंटनर (2024)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2024 में हुए पुणे टेस्ट में मिचल सेंटनर ने कुल 13 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में 7 जबकि दूसरी में 6 विकेट लिए। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड ने 113 रन से मैच जीत लिया।

मिशेल सैंटनर | Image Source: Social Media