IPL Mega Auction इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी

Darshna Khudania

IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी। उस वक्त भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ खेला करते थे 

2008 के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने IPL नहीं खेला 

लेकिन 2008 में पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों पर काफी बोली लगी थी 

उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी सबसे महंगे बिके थे 

Deccan Chargers ने शाहिद अफरीदी को 2.71 करोड़ में खरीदा था 

तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ IPL ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी थे 

आसिफ को Delhi Daredevils ने 2.61 करोड़ में खरीदा था 

शोएब मालिक को Delhi Daredevils ने 2 करोड़ में खरीदा था 

वही Kolkata Knight Riders ने तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर को 1.07 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था।

IPL 2008 में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी खिलाड़ी KKR में थे।