भारत के अनुभवी गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अब तक तीन पिंक-बॉल टेस्ट खेल चुके है .बुमराह ने तीन पिंक-बॉल टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए है .डे-नाईट टेस्ट में बुमराह का एवरेज 14.50 है .बुमराह डे-नाईट टेस्ट में एक फाइफर भी ले चुके है .2022 में श्रीलंका के विरुद्ध हुए पिंक-बॉल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 24 रन देकर 5 विकेट लिए थे .2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक-बॉल टेस्ट में बुमराह ने महज़ दो विकेट लिए थे .10 पिंक-बॉल टेस्ट इनिंग में बुमराह ने 19 मेडन ओवर डाले है .डे-नाईट टेस्ट में बुमराह का इकॉनमी रेट 2.73 है