आइये जानते है कौन सा uncapped खिलाड़ी रहा इस ऑक्शन में सबसे महंगा.वैभव सूर्यवंशी 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है .अंगकृष रघुवंशी कोलकाता नाइट राइडर्स नेअंगकृष को 3 करोड़ रुपये में खरीदा है.अभिनव मनोहर सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है .आशुतोष शर्मापिछले साल आशुतोष शर्मा ने पंजाब किंग्स के लिए काफी शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया था | इस साल उन्हें DC ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा है .अब्दुल समद लखनऊ सुपर जायंट्स नेसमद को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा है .नेहाल वढेरापंजाब किंग्स ने वढेरा को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा है .नमन धीर मुंबई इंडियंस के (RTM) का इस्तेमाल कर नमन धीर को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.रसिख सलाम डार रसिख IPL 2025 ऑक्शन में बिकने वाले महंगे Uncapped खिलाड़ी बन गए हैं|उन्हें RCB ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा है|