IPL 2025: सिराज को RCB ने नहीं किया रिटेन, भावुक होकर साझा की यादें

Darshna Khudania

IPL मेगा ऑक्शन 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार मोहम्मद सिराज को रिटेन नहीं किया 

सिराज को ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 12 करोड़ 25 लाख में खरीदा 

इस ऑक्शन में सिराज को अच्छी रकम मिली है लेकिन इसके बावजूद वो काफी भावुक नज़र आए 

सिराज ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर की और RCB के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए अपनी भावनाएं साझा की 

सिराज ने कैप्शन में लिखा,

"जिस दिन मैंने पहली बार RCB की जर्सी पहनी थी, मैंने सोचा नहीं था की हम इतने करीब हो जाएंगे" 
Saikat

उन्होंने आगे लिखा,

"RCB की जर्सी में पहली गेंद फेंकने से लेकर, मेरे द्वारा लिए गए हर विकेट, खेले गए हर मैच, आपके साथ बिताए गए हर पल तक, ये सफर किसी असाधारण सफर से कम नहीं रहा है|"

सिराज ने 2017 में अपना IPL डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद के साथ किया था | 2018 में सिराज RCB में शामिल हुए थे 

2018 से लेकर 2024 तक सिराज RCB का अहम हिस्सा रहे और कुल सात साल तक इस फ्रैंचाइज़ी के लिए क्रिकेट खेला 

इन सात सालों के दौरान सिराज ने RCB के लिए कुल 87 मैच खेले और कुल 83 विकेट लिए