IPL 2025 मेगा ऑक्शन: मार्की सेट 2 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Nishant Poonia

IPL 2025 मेगा ऑक्शन का मार्की सेट 2 रहा बेहद रोमांचक।

टीमों ने खिलाड़ियों पर भारी रकम खर्च कर नया इतिहास रच दिया।

जानिए किन खिलाड़ियों को मिली सबसे बड़ी कीमत।

मोहम्मद शमी को SRH ने ₹10 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।

युजवेंद्र चहल को PBKS ने ₹18 करोड़ की भारी रकम देकर खरीदा।

मोहम्मद सिराज को GT ने ₹12.25 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

केएल राहुल को DC ने ₹14 करोड़ में टीम में शामिल किया।

डेविड मिलर को LSG ने ₹7.5 करोड़ में खरीदा।

SRH, PBKS, और DC ने सबसे बड़े दांव लगाए।