Ravi Kumar
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साल 2025 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराकर दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो इसमें भारतीय टीम एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद तीसरे पायदान पर ही बनी हुई। उसके खाते में 114 पॉइंट्स हैं और उसका पीसीटी 52.78 है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। अगर टीम इंडिया सीरीज हारती है तो फिर वह डब्ल्यूटीसी फाइनल से साफ़-साफ़ बाहर हो जाएगी।
लेकिन, हम आपको वे सभी समीकरण बताने जा रहे हैं, जिसके तहत भारत फाइनल में पहुंच सकता है।
भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए सिडनी टेस्ट अब हर हाल में जीतना होगा। मैच हारने या ड्रा होने पर भारत फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा।
रोहित शर्मा एंड कंपनी अगर सिडनी टेस्ट जीतने में सफल होती है तो BGT 2024/25 सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हो जायेगी।
ऐसे में भारत डिफेंडिंग चैंपियन होने के कारण सीरीज रिटेन करने में सफल हो जाएगा। जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी जीवित रहेगी।
2-2 से सीरीज ड्रा होने की स्थिति में भारत को यह दुआ करनी होगी की श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 1-0 के अंतर से हरा दे। या फिर दोनों टेस्ट मैच ड्रा हो जाए। ऑस्ट्रेलिया 1 भी मैच जीतने की स्थिति में WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया सीरीज ड्रा होने पर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के 55.26 पर बराबर हो जायेंगे और भारत ज़्यादा सीरीज़ जीतने के आधार पर आगे बढ़ेगा (भारत के तीन और ऑस्ट्रेलिया के दो)। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में आठ से ज़्यादा अंक हासिल करता है (दो ड्रॉ से आठ अंक मिलते हैं), तो वे भारत के 55.26 से आगे निकल जाएँगे।