21 वर्षीय ऋचा घोष ने टी20I में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ दिया है .ऋचा ने ये अर्धशतक वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगाया है .वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे टी20I में ऋचा ने 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया .भारत ने तीसरा टी20I 60 रन से जीता और साथ ही 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली .इससे पहले दो महिला खिलाड़ी टी20I में ये कारनामा कर चुकी है .ऋचा ने अब सोफी डिवाइन और लिचफील्ड की बराबरी कर ली है .अपनी पारी के दौरान ऋचा ने 21 गेंदों में 54 रन बनाए .ऋचा ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 3 चौके जड़े .ऋचा शर्मा भारत की महिला टीम के लिए विकेटकीपिंग भी करती है