श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसांका 671 की रेटिंग के साथ एक स्थान नीचे गिरकर 10वें नंबर पर आ गए है .अफगानी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ 672 की रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर है .वेस्ट इंडीज बल्लेबाज़ शाइ होप 672 की रेटिंग के साथ 8वें स्थान पर है .न्यूज़ीलैंड बल्लेबाज़ डेरिल मिशेल को एक स्थान का नुकसान हुआ है | मिशेल 706 की रेटिंग के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गए है .आयरलैंड के हैरी टेक्टर को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है | वो 737 की रेटिंग के साथ छठे स्थान पर पहुँच गए है .साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने आठ स्थानों की छलांग लगाई है | क्लासेन 743 की रेटिंग के साथ 5वें स्थान पर पहुँच गए है .भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली 746 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर बने हुए है .भारतीय बल्लेबाज़ शुबमन गिल 763 की रेटिंग के साथ ICC रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है .भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 765 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है .पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बाबर आज़म 795 की रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बने हुए है