Ravi Kumar
टी20 क्रिकेट में शुरू से ही बल्लेबाजों का बोलबाला देखा जाता है।
इस फॉर्मेट में चाहे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जितना मर्ज़ी बड़ा स्कोर खड़ा कर ले लेकिन कोई भी स्कोर सेफ नहीं माना जाता
हाल ही में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टी20 मुकाबले में भी यही देखा गया जब अफ्रीकी टीम ने 207 रन का पीछा बहुत आसानी से कर लिया जिसमें रीज़ा हेंड्रिक्स का शानदार शतक शामिल रहा।
आज हम आपको बताएँगे कि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज कौन कौन हैं।
116 - एलेक्स हेल्स बनाम श्रीलंका,2014
117 - रीजा हेंड्रिक्स बनाम पाकिस्तान,2024*
117 - सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड,2022
117* - रिचर्ड लेवी बनाम न्यूजीलैंड,2012
122 - बाबर आजम बनाम दक्षिण अफ्रीका,2022
125* - एविन लुईस बनाम भारत,2017