भारत के खिलाफ सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Ravi Kumar

रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में नंबर 10 पर आते हैं। उन्होंने साल 2003 में टीम इंडिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में 257 रन बनाए थे।

दोहरा शतक जड़ने के बाद रिकी पॉन्टिंग | Source : Social Media

लिस्ट में नंबर 9 पर हैं पाकिस्तान के यूनिस खान, उन्होंने साल 2005 में टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में 267 रनों की पारी खेली थी

267 रन की पारी के दौरान यूनुस खान | Source : Social Media

नंबर 8 पर हैं श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, साल 2009 में जयवर्धने के बल्ले से भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट में 275 रनों की पारी निकली थी

शतक जड़ने के बाद महेला जयवर्धने | Source : Social Media

पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का भी नाम इस लिस्ट में आता है। उन्होंने साल 1983 में भारत के खिलाफ नाबाद 280 रनों की मैराथन पारी खेली थी

267 रन की पारी के दौरान जावेद मियांदाद | Source : Social Media

इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने साल 2011 में टीम इंडिया के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में 294 रनों की पारी खेली थी।

तिहरे शतक से चूके एलिस्टर कुक | Source : Social Media

न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने साल 2014 में वेलिंग्टन टेस्ट में भारत के खिलाफ 302 रन बनाए थे।

302 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटते ब्रेंडन मैकुलम | Source : Social Media

माइकल क्लार्क ने साल 2012 में टीम इंडिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में नाबाद 329 रनों की पारी खेली थी।

329 रन की पारी के दौरान माइकल क्लार्क | Source : Social Media

इंग्लैंड के ग्राहम गूच इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ साल 1990 में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान 333 रन बनाए थे।

333 रन की पारी के दौरान ग्राहम गूच | Source : Social Media

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं। उन्होंने साल 1997 में कोलंबो टेस्ट में 340 रनों की यादगार पारी खेली थी।

तिहरा शतक जड़ने के बाद सनथ जयसूर्या | Source : Social Media