ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ चौथा BGT टेस्ट जीता .उन्होंने MCG टेस्ट में 184 रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली .BGT सीरीज का 5वां टेस्ट 3 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने जा रहा है .आइये जानते है सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर कैसा है ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट रिकॉर्ड .ऑस्ट्रेलिया SCG पर अब तक कुल 112 टेस्ट मैच खेल चुकी है .जीत - 61.ड्रा - 23.ऑस्ट्रेलिया SCG पर भारत को 5 टेस्ट मुकाबलों में हरा चुकी है और उनसे केवल एक हारे है .2012 में ऑस्ट्रेलिया ने SCG पर सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर (659/4) बनाया था, जो की भारत के खिलाफ ही था