आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्कवाड का ऐलान, 2 बदलाव

Ravi Kumar

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट के लिए अपने स्कवाड का ऐलान कर दिया है। इसमें 2 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे... तो चलिए जानते हैं आखिरी 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस | source : social media

उस्मान ख्वाज़ा

ऑन साइड पर शॉट खेलते उस्मान ख्वाज़ा | source : social media

सैम कोनस्टास को पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है और उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।

अभ्यास मैच के दौरान सैम कोनस्टास | source : social media

मार्नस लाबुशेन एडिलेड में अर्धशतक ठोक अपने आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा मार चुके हैं।

फिफ्टी के बाद मार्नस लाबुशेन | source : social media

स्टीव स्मिथ ने पिछले मैच में शतक जड़ कर अपनी फॉर्म हासिल कर ली है।

कट शॉट खेलते स्टीव स्मिथ | source : social media

ट्रैविस हेड बतौर नंबर 5 पर एक बार फिर खेलते नज़र आएंगे। गाबा में उन्होंने शानदार शतक जड़ टीम इंडिया को गेम से बाहर कर दिया था।

शतक जड़ने के बाद ट्रेविस हेड | source : social media

मिचेल मार्श

मिचेल मार्श शॉट लगाते हुए | source : social media

एलेक्स केरी (विकेटकीपर)

एलेक्स कैरी से बात करते हुए विराट कोहली | source : social media

मिचेल स्टार्क ने पिछले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। जिस वजह से उनकी टीम से बाहर होने को लेकर कोई सवाल नहीं उठ रहा था।

केएल राहुल का विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क | source : social media

पैट कमिंस (कप्तान)

अभ्यास करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस | source : social media

नाथन लियोन बतौर एक मात्र स्पिनर चौथे टेस्ट में बने रहेंगे।

विकेट का जश्न मनाते नाथन लायन | source : social media

स्कॉट बोलैंड की एक बार फिर प्लेइंग 11 में वापसी होने की पूरी सम्भावना है।

विकेट लेने के बाद स्कॉट बोलैंड | source : social media

सीन एबॉट

सीन एबॉट विकेट का जश्न मानते हुए | source : social media

जोश इंग्लिस

शतक जड़ने के बाद जोश इंग्लिस | source : social media

ब्यू वेबस्टर

ब्यू वेबस्टर फाइल फोटो | source : social media

झाय रिचर्डसन

झाय रिचर्डसन फाइल फोटो | source : social media