#1 गोल्डन डक - जब कोई बल्लेबाज़ अपनी पारी की पहली गेंद पर आउट होता है वो गोल्डन डक कहलाता है .#2 सिल्वर डक - जब बल्लेबाज़ अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हो जाता है वो सिल्वर डक कहलाता है .#3 ब्रॉन्ज डक - जब बल्लेबाज़ बिना कोई रन बनाए अपनी पारी की तीसरी गेंद पर आउट जाता है, तो ब्रॉन्ज डक कहलाता है .#4 डायमंड डक - जब कोई बल्लेबाज़ बिना कोई गेंद खेले रन आउट या फिर टाइम आउट के ज़रिए आउट जाता है, उसे डायमंड डक कहते है .#5 A पेयर - जब कोई बल्लेबाज़ टेस्ट की दोनों इनिंग में किसी भी गेंद पर शून्य रन बनाकर आउट होता है तो उसे ए पेयर कहते है.#6 किंग पेयर - जब कोई बल्लेबाज़ दोनों इनिंग में गोल्डन डक पर आउट होता है तो उसे किंग पेयर कहते है .IPL में घरेलू मैदान पर लगातार 5 या उससे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें.#7 बैटिंग हैट्रिक - जब कोई बल्लेबाज़ तीन गेंदों पर तीन बार लगातार आउट होता है तो उसे बैटिंग हैट्रिक कहते है .#8 रॉयल डक - रॉयल डक Ashes में होता है। जब कोई बल्लेबाज़ Ashes सीरीज की पहली गेंद पर आउट हो जाता है, उसे रॉयल डक कहते है .#9 लाफिंग डक - लाफिंग डक तब होता है जब कोई बल्लेबाज़ शून्य रन बनाकर आउट होता है और उसकी विकेट के साथ ही उसकी टीम की पारी भी समाप्त हो जाती है