Darshna Khudania
इस साल भी भारतीय महिला टीम को विश्व कप से खाली हाथ लौटना पड़ा
टीम को 9वीं बार इस निराशा का सामना करना पड़ा है
2009 से अब तक भारतीय महिला टीम एक भी बार विश्व कप नहीं जीत पाई है
भारतीय महिला टीम को सबसे बड़ा चोकर माना जा सकता है
भारतीय महिला टीम 5 बार विश्व कप के knockout तक पहुंच चुकी है
इस बार टीम टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही बाहर हो गई
साल 2018 और 2013 में भी टीम सेमीफइनल में पहुंची थी
2020 में महिला भारतीय टीम ने फाइनल भी खेला था
ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 85 रन से जीत हासिल कर टूर्नामेंट अपने नाम किया था