Nishant Poonia
2010 में T20I डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने 2024 तक कुल 125 मुकाबले खेले और इन मैचों में 4188 रन बनाए, वो भी शानदार 48.69 की औसत से।
उनका स्ट्राइक रेट भी किसी आक्रामक बल्लेबाज़ से कम नहीं रहा — 137, और इसी अंदाज़ में उन्होंने 39 बार पचास या उससे ज़्यादा रन बनाए।
विराट का बेस्ट T20I स्कोर रहा 122 नाबाद, जो उन्होंने 2022 में दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 61 गेंदों में ठोक दिया था।
अपने करियर में उन्होंने 369 चौके और 124 छक्के लगाए — यानी फील्डर्स के पार भेजने की आदत उन्होंने हर फॉर्मेट में कायम रखी।
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो वहां भी विराट सबसे आगे रहे। 1292 रन बनाए — और वो भी 58.72 की अविश्वसनीय औसत से, जो बताता है कि बड़े मंच पर वो और भी बड़ा खेल खेलते हैं।
2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब टीम को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, तब विराट ने 76 रन (59 गेंद) की मैच जिताऊ पारी खेली।