विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में 7 सर्वश्रेष्ठ पारियां

Nishant Poonia

जब बल्लेबाज़ी हो क्लास की मिसाल, तब नाम आता है विराट कोहली का।

टेस्ट क्रिकेट में कई बार मुश्किल हालातों में कोहली ने अपनी बल्लेबाज़ी से भारत को उबारा है। चलिए देखते हैं उनकी 7 बेस्ट टेस्ट पारियां।

विराट कोहली | Image Source: Social Media

141 vs Australia (Adelaide, 2014)

दबाव में खेली गई वीरता भरी पारी।

चौथी पारी में 364 रन के चेज़ में कोहली ने अकेले लड़ाई लड़ी। 175 स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए, लेकिन जीत से चूक गए। फिर भी ये पारी यादगार रही।

विराट कोहली | Image Source: Social Media

149 vs England (Birmingham, 2018)

ट्रॉल्स को दिया बल्ले से जवाब।

2014 में इंग्लैंड में फ्लॉप रहे कोहली ने 2018 में पहले ही टेस्ट में 149 रन ठोककर आलोचकों को चुप करा दिया।

विराट कोहली | Image Source: Social Media

200 vs West Indies (North Sound, 2016)

पहला दोहरा शतक, कप्तान के रूप में धमाकेदार शुरुआत।

कोहली ने बतौर टेस्ट कप्तान अपना पहला दोहरा शतक जमाया, जिससे भारत ने वेस्ट इंडीज़ को पारी से हराया।

विराट कोहली | Image Source: Social Media

254* vs South Africa (Pune, 2019)

सिर्फ बड़ा स्कोर नहीं, क्लास और कंट्रोल की मिसाल।

कोहली ने बिना किसी जल्दी के नाबाद 254 रन बनाकर SA को मैच से बाहर कर दिया। टेस्ट मैच में ये उनका बेस्ट स्कोर भी है।

विराट कोहली | Image Source: Social Media

103 vs England (Nagpur, 2012)

टर्निंग ट्रैक पर तकनीकी मास्टरक्लास।

जहां बाकी बल्लेबाज़ जूझ रहे थे, वहीं कोहली ने 103 रन बनाकर भारत को मैच बचाने में मदद की।

विराट कोहली | Image Source: Social Media

123 vs Australia (Perth, 2018)

बाउंस और पेस में भी कोहली का जवाब नहीं।

Perth की तेज़ पिच पर शानदार 123 रन बनाए, भले ही भारत मैच हार गया, लेकिन पारी को दुनिया ने सलाम किया।

विराट कोहली | Image Source: Social Media

विराट कोहली का टेस्ट में जलवा सिर्फ आंकड़ों से नहीं, जज़्बे से है।

उनकी पारियां दिखाती हैं कि वो सिर्फ एक बल्लेबाज़ नहीं, भारत के लिए जंग लड़ने वाले योद्धा हैं।

विराट कोहली | Image Source: Social Media