Nishant Poonia
Rajat Patidar (vs Chennai Super Kings, Mumbai Indians)
RCB के मिडल ऑर्डर स्टार ने दो बड़े मैचों में धमाकेदार पारियों से मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया।
Krunal Pandya (vs Kolkata Knight Riders, Delhi Capitals)
ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से मैच में अहम योगदान दिया और दो बार अवॉर्ड जीता।
Tim David (vs Punjab Kings)
पावर हिटर डेविड ने एक क्लच फिनिश करते हुए RCB को बड़ी जीत दिलाई।
Phil Salt (vs Rajasthan Royals)
टॉप ऑर्डर में तेज शुरुआत देते हुए सॉल्ट ने शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।
Virat Kohli (vs Punjab Kings)
RCB के रन मशीन ने एक और क्लासिक पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
Josh Hazlewood (vs Rajasthan Royals)
गेंद से कहर बरपाते हुए हैज़लवुड ने विरोधी बल्लेबाज़ों को संभलने नहीं दिया।
Romario Shepherd (vs Chennai Super Kings)
आखिरी ओवरों में तूफानी बल्लेबाज़ी कर Shepherd ने मैच पलट दिया।
Jitesh Sharma (vs Lucknow Super Giants)
विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश ने मौका मिलते ही शानदार प्रदर्शन कर मैच का रुख बदल दिया।
Suyash Sharma (vs Punjab Kings)
युवा स्पिन गेंदबाज़ ने पंजाब के खिलाफ 3 विकेट लेकर जीता मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड।