इस IPL सीज़न में RCB के लिए 9 अलग-अलग खिलाड़ियों ने जीता मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

Nishant Poonia

Rajat Patidar (vs Chennai Super Kings, Mumbai Indians)

RCB के मिडल ऑर्डर स्टार ने दो बड़े मैचों में धमाकेदार पारियों से मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया।

Rajat Patidar | Image Source: Social Media

Krunal Pandya (vs Kolkata Knight Riders, Delhi Capitals)

ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से मैच में अहम योगदान दिया और दो बार अवॉर्ड जीता।

Krunal Pandya | Image Source: Social Media

Tim David (vs Punjab Kings)

पावर हिटर डेविड ने एक क्लच फिनिश करते हुए RCB को बड़ी जीत दिलाई।

Tim David | Image Source: Social Media

Phil Salt (vs Rajasthan Royals)

टॉप ऑर्डर में तेज शुरुआत देते हुए सॉल्ट ने शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।

Phil Salt | Image Source: Social Media

Virat Kohli (vs Punjab Kings)

RCB के रन मशीन ने एक और क्लासिक पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

Virat Kohli | Image Source: Social Media

Josh Hazlewood (vs Rajasthan Royals)

गेंद से कहर बरपाते हुए हैज़लवुड ने विरोधी बल्लेबाज़ों को संभलने नहीं दिया।

Josh Hazlewood | Image Source: Social Media

Romario Shepherd (vs Chennai Super Kings)

आखिरी ओवरों में तूफानी बल्लेबाज़ी कर Shepherd ने मैच पलट दिया।

Romario Shepherd | Image Source: Social Media

Jitesh Sharma (vs Lucknow Super Giants)

विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश ने मौका मिलते ही शानदार प्रदर्शन कर मैच का रुख बदल दिया।

Jitesh Sharma | Image Source: Social Media

Suyash Sharma (vs Punjab Kings)

युवा स्पिन गेंदबाज़ ने पंजाब के खिलाफ 3 विकेट लेकर जीता मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड।

Suyash Sharma | Image Source: Social Media