On This Day, 1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव की ऐतिहासिक पारी – 175 बनाम ज़िम्बाब्वे

Nishant Poonia

भारत के लिए ODI में पहला शतक

कपिल देव ने 138 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाकर इतिहास रच दिया।

कपिल देव | Image Source: Social Media

नंबर 6 पर खेलते हुए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

ODI में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ये स्कोर आज भी दूसरे नंबर पर है।

कपिल देव | Image Source: Social Media

जब टीम के 5 विकेट 30 रन से पहले गिर गए थे, तब का सबसे बड़ा स्कोर

टीम संकट में थी, लेकिन कप्तान ने अकेले दम पर पारी को संभाला।

कपिल देव | Image Source: Social Media

वर्ल्ड कप में किसी भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर

कप्तानी पारी जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।

कपिल देव | Image Source: Social Media

ODI में विकेट लेकर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (175 & 1/32)*

बैट और बॉल दोनों से कमाल – ऑलराउंडर का परफेक्ट उदाहरण।

कपिल देव | Image Source: Social Media

भारत की किसी पूरी ODI पारी में सबसे ज़्यादा % रन (65.78%)

टीम टोटल का लगभग दो-तिहाई स्कोर अकेले कपिल के बल्ले से आया।

कपिल देव | Image Source: Social Media