साल 2019 से टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा अर्ध-शतक बनाने वाले बल्लेबाज़

Nishant Poonia

साल 2019 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारतीय बल्लेबाज़ों ने कई बड़ी पारियां खेली हैं।

KL Rahul | Image Source: Social Media

सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने में रोहित शर्मा का दबदबा रहा।

Rohit Sharma | Image Source: Social Media

कोहली और पंत ने भी शानदार Consistency दिखाई है।

Kohli and Pant | Image Source: Social Media

इन बल्लेबाजों ने मुश्किल हालातों में टीम को संभाला।

Ajinkya Rahane | Image Source: Social Media

Rohit Sharma (17 Fifty - 66 Innings)

भारतीय कप्तान ने अपनी क्लास और निरंतरता से विपक्षी टीमों को दबाव में रखा।

Rohit Sharma | Image Source: Social Media

Virat Kohli (16 Fifty - 74 Innings)

कोहली ने बड़े स्कोर के साथ मुश्किल मैचों में अपनी छाप छोड़ी।

Virat Kohli | Image Source: Social Media

Rishabh Pant (16 Fifty - 55 Innings)

पंत ने कम इनिंग्स में ही मैच बदलने वाली पारियां खेली।

Rishabh Pant | Image Source: Social Media

Cheteshwar Pujara (16 Fifty - 62 Innings)

पुजारा ने अपनी तकनीक से लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहने का हुनर दिखाया।

Cheteshwar Pujara | Image Source: Social Media

Ravindra Jadeja (14 Fifty - 53 Innings)

ऑलराउंडर जडेजा ने बल्ले से भी टीम के लिए बड़ा योगदान दिया।

Ravindra Jadeja | Image Source: Social Media