20 साल बाद Australia की धरती पर Jaiswal और Rahul ने किया यह कमाल

Anjali Maikhuri

यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जमाते हुए राहुल के साथ मिलकर वो काम किया है जो 20 साल से नहीं हुआ था।

भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना सकी थी। यशस्वी खाता तक नहीं खोल पाए थे।

यशस्वी पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए हैं। पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में गलती सुधारी और धैर्य के साथ विकेट के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जमाया।

ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपनी दूसरी ही पारी में उन्होंने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्हें राहुल का साथ मिला।

दोनों ने मिलकर शतक जमाया। इसी के साथ इन दोनों ने वो काम कर दिया जो 20 साल से नहीं हुआ था।

20 साल पहले जब सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी तब आखिरी बार भारत की किसी सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी।

उस सलामी जोड़ी का हिस्सा तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और आकश चोपड़ा था।

इन दोनों ने सिडनी में साल 2004 में खेले गए टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी की थी।

इसके बाद अब यशस्वी और राहुल ने ये काम किया है।