क्रिकेट प्रेमियों का लंबे समय से इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। ICC ने वुमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार का टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका के पांच मैदानों पर खेला जाएगा और 30 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी। कुल मिलाकर लीग स्टेज में 28 मैच होंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल मुकाबले 31 होंगे। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद टीम का अगला मुकाबला 5 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा