कभी सोचा था कि फुटबॉल की धरती इटली, एक दिन क्रिकेट के सबसे बड़े मंच T20 वर्ल्ड कप में कदम रखेगी? और जब रखा तो ऐसा रख के दिखाया कि पूरी दुनिया को चौंका दिया। ये कहानी है जज़्बे की... ये कहानी है जुनून की... और ये कहानी है एक ऐसे देश की, जो क्रिकेट की दौड़ में कभी गिना ही नहीं गया इटली।