14 जुलाई 2025 को किंग्सटन टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टेस्ट इतिहास का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन दर्ज किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 27 रन पर ऑल आउट हो गई। यह न केवल वेस्टइंडीज के टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह अब तक का दूसरा सबसे कम टोटल भी है।