छत्तीसगढ़ के माडागांव में रहने वाले मनीष की किस्मत ने अचानक ऐसा मोड़ लिया, जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। एक आम सी सिम कार्ड खरीदने के बाद मनीष के मोबाइल पर सीधे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के कॉल आने लगे। यह मजेदार और अनोखी घटना मनीष और उसके दोस्त खेमराज के लिए जिंदगी भर यादगार बन गई। मनीष देवभोग जिले के रहने वाले हैं, जिनके पिता गजेंद्र हैं। 28 जून को मनीष ने एक लोकल मोबाइल सेंटर से जियो का नया सिम कार्ड खरीदा। पर इस सिम का नंबर असल में पहले क्रिकेटर रजत पाटीदार का था