भारतीय गेंदबाजी के आगे UAE ने टेके घुटने, भारत के खिलाफ T20I का Lowest Score
Asia Cup 2025: एक तरफा जीत के साथ भारत ने किया आगाज
Anjali Maikhuri
Asia Cup की शुरुआत भारत ने बेहद धमाकेदार अंदाज़ में की। भारत ने UAE को सिर्फ 106 गेंदों में हराकर साफ संदेश दे दिया कि वो इस टूर्नामेंट को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं। पहले गेंदबाज़ी में कमाल दिखाया और फिर बल्लेबाज़ी में भी तूफानी अंदाज़ अपनाया।